नई दिल्ली (डेस्क) - प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि नारायण को मनी लॉन्ड्रिंग से सम्बंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
नारायण अप्रैल 1994 से 31 मार्च 2013 तक एनएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। इसके बाद उन्हें 1 अप्रैल 2013 से 1 जून 2017 तक कंपनी बोर्ड में गैर-कार्यकारी श्रेणी में उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की एक अन्य पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण को कथित फोन टैपिंग मामले में गिरफ्तार किया था, जबकि सीबीआई, जो इन मामलों की समानांतर रूप से जांच कर रही है, ने उन्हें को-लोकेशन मामले में गिरफ्तार किया था।