आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गुरुवार से चलेगा चार दिवसीय अभियान



  • कोविड टीकाकरण और आयुष्मान कार्ड बनाने में गति लाने के लिये की गई पहल

लखनऊ - प्रभारी ज़िलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती रिया केजरिवाल की अध्यक्षता में आज कोविड टीकाकरण और आयुष्मान कार्ड के संबंध में ऑनलाइन बैठक  आयोजित की गई।

बैठक में पर प्रभारी ज़िलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 8 से 11 सितंबर तक सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोविड की एहतियात डोज और कोविड टीकाकरण से छूटे लोगों का अभियान चलाकर टीकाकरण किया जाएगा |  

प्रभारी ज़िलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि  कोविड टीकाकरण से संबंधित अभियान को माइक्रो प्लान के अनुसार ही आयोजित किया जाए। ताकि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से न छूटने पाए|  इसके साथ ही आयुष्यमान कार्ड बनाने के लिए गुरुवार से चलने वाले अभियान को प्रभावी तरीके से चलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में उन क्षेत्रों की पहचान की जाये जहां 12से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोविड टीका नहीं लगा है तथा जिन लोगों को कोविड के टीके की एहतियाती  डोज नहीं लगी है वहाँ पर पार्षद के साथ समन्वय स्थापित कर जगह का चुनाव किया जाए। और उसी के अनुसार  कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किये जाएं।  

 उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सुनिश्चित किया जाए कि विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर (वीएलई), और पंचायत सहायकों के द्वारा अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।  अंत्योदय कार्ड धारकों के भी आयुष्मान कार्ड कोटेदारों की दुकानों पर या पंचायत सहायक या वीएलई के माध्यम से बनाये जायेँ ।  सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ इन दोनों अभियानों को सफल बनाएं| इन दोनों अभियानों को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाए|

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोविड का टीका लगवाने के साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन  करें| घर से बाहर जाने पर मास्क जरूर लगायेँ, दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें, साबुन और पानी से बार-बार अपने हाथ धोते रहें या सेनिटाइजर से हाथों को सेनिटाइज करें| जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एम. के. सिंह ने बताया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोर्बेवेक्स तथा 15-18 वर्ष के किशोरों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है| कोर्बेवैक्स तथा कोवैक्सीन का पहला टीका लगाने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जा रहा है| 18 साल से ऊपर की आयु के सभी लोगों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है| कोविशील्ड का दूसरा टीका, पहला टीका लगने के 84 दिन बाद लगाया जा रहा है|  जिन लोगों को जिस वैक्सीन की दोनो डोज लगी हैं उन्हें उसी वैक्सीन की एहतियाती  डोज लगायी जा रही है| यह सभी टीके स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क लगाए जा रहे हैं|एहतियात डोज दूसरा टीका लगाने के 6 माह बाद लगायी जा रही है।  

ऑनलाइन बैठक में जिला सर्विलांस अधिकारी एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मिलिंद वर्धन, आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. के. डी. मिश्रा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी ग्रामीण एवं शहरी सीएचसी के अधीक्षक और सभी ब्लॉक के विकास खंड अधिकारी भी जुड़े |