नई दिल्ली - अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट का सिलसिला जारी है। चीन में कोरोना प्रतिबंधों और वैश्विक मांग में कमी आने की आशंका के बीच क्रूड ऑयल का भाव 6 फीसदी लुढ़क कर आठ महीने के निचले स्तर 89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। हालांकि, घरेलू बाजार में सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।