नई दिल्ली (एजेंसी) - केंद्र सरकार ने टूटे चावल के निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही चावल और ब्राउन राइस पर 20 फीसदी का निर्यात शुल्क लगाया गया है।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने कहा कि उसना चावल और बासमती चावल को छोड़कर अन्य किस्मों के निर्यात पर 20 फीसदी का सीमा शुल्क लगेगा। अधिसूचना में कहा गया है कि यह निर्यात शुल्क 9 सितंबर यानी आज से लागू हो गया है। चावल उद्योग के आंतरिक सूत्रों का दावा है कि इस बार खरीफ की फसल में धान का उत्पादन अनुमान से कम होने के आसार के बीच यह निर्णय लिया गया है। सूत्रों के अनुसार विश्व में खाद्य कीमतों में तेजी के बीच सरकार चावल जैसे रोजमर्रा के उत्पादों की घरेलू कीमतों को लेकर संवेदनशील है। चावल पर निर्यात शुल्क लगाए जाने संबंधी गुरुवार को जाीरी सीमा शुल्क विभाग की अधिसूचना में कहा गया है, "यह अधिसूचना 09 सितंबर, 2022 से लागू होगी।