नई दिल्ली - अब एक और मल्टीनेशनल टॉप ब्रांड की कमान एक भारतीय को सौंपी गई है। भारतीय मूल की देविका बुलचंदानी अब इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग और पीआर एजेंसी ओगिल्वी की कमान संभालेंगी।
फिलहाल वो ग्लोबल प्रेजीडेंट और सीईओ नॉर्थ अमेरिका के रूप में अपनी सेवाएं दे रही थीं। देविका एंडी मेन की जगह लेंगी जिन्होने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एंडी इस साल के अंत तक सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं देना जारी रखेंगे। देविका ग्लोबल सीईओ के रूप में 93 देशों में फैले ओगिल्वी के 131 कार्यालयों के जरिए क्रिएटिव कंटेट से जुड़े कारोबार को संभालेगी और उसे और आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगी। कंपनी एडवरटाइजमेंट, पब्लिक रिलेशन, कंसल्टेशन आदि के क्षेत्र में काम करती है।