महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में 11 सितंबर को राजकीय शोक घोषित



नई दिल्ली(डेस्क)  - भारत ने ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में 11 सितंबर, रविवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को स्कॉटलैंड में निधन हो गया। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी कर राजकीय शोक की घोषणा की है। सर्कुलर के अनुसार, पूरे भारत में राष्ट्रीय ध्वज जहां भी नियमित रूप से फहराया जाएगा, आधा झुका रहेगा और उस दिन कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होगा।

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलिजाबेथ द्वितीय को भावभीनी श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय एक ऐसी कद्दावर हस्ती थीं, जिन्होंने अपने देश और लोगों को प्रेरणादायी नेतृत्व प्रदान किया।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय दुनिया की दूसरी सबसे लंबे समय तक राज करने वाली सम्राट थीं। बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा, "रानी का आज दोपहर बाल्मोरल में शांतिपूर्वक निधन हो गया। द किंग एंड द क्वीन कंसोर्ट आज शाम बालमोरल में रहेंगे और कल लंदन लौटेंगे।"