बाबा रामदेव की पतंजलि लाएगी 4 कंपनियों के आईपीओ(IPO)



नई दिल्ली(डेस्क) - योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि समूह की 4 कंपनियों के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कि पतंजलि समूह की एक कंपनी शेयर बाजार में सूचीबद्ध है। अगले कुछ वर्षों में चार और कंपनियों को वहां सूचीबद्ध कराया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार जिन 4 कंपनियों के आईपीओ आएंगे, उनमें पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसिन, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि लाइफस्टाइल शामिल हैं। उन्‍होंने कहा अगले 5 से 7 साल में ग्रुप का कारोबार 1 लाख करोड़ के पार होगा। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि समूह इस समय 5 लाख लोगों को रोजगार दे रहा है, जबकि आने वाले कुछ वर्षों में और पांच लाख लोगों को रोजगार देने का प्लान कर रहे हैं।

पतंजलि समूह ने इन कंपनियों की बाजार में लिस्टिंग करने का काम शुरू कर दिया है।  इन 5 कंपनियों से 5 लाख करोड़ रुपये का बाजार मूल्य हासिल करने की तैयारी की जा रही है। पतंजलि फूड्स लिमिटेड के बारे में रामदेव ने कहा कि पतंजलि फूड्स, ऑयल पाम प्लांटेशन में भारत की सबसे बड़ी कंपनी होगी।