Tata Group की 6 कंपनियों को Tata Steel में किया जाएगा मर्ज



नई दिल्ली (डेस्क) - टाटा ग्रुप ने अपनी कंपनियों के कंसॉलिडेशन को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। इसके अंतर्गत टाटा ग्रुप की मेटल्‍स से जुड़ी सभी कंपनियां टाटा स्‍टील (Tata Steel) में मर्ज होंगी। यानी कि गुप की मेटल्‍स से जुड़े सभी कारोबार की एक कंपनी टाटा स्‍टील हो जायेगीं। टाटा स्‍टील ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज को बताया कि गुरुवार को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स की हुई मीटिंग में ग्रुप की 7 मेटल कंपनियों का टाटा स्‍टील में विलय करने के प्रस्‍ताव मंजूरी दे दी गई है।

ये सहायक कंपनियां हैं ‘टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड’, ‘द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड’, ‘टाटा मेटालिक्स लिमिटेड’, ‘द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ ‘टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड’ और ‘एस एंड टी माइनिंग कंपनी लिमिटेड’ । इस खबर के बाद आज शुक्रवार को कारोबार के शुरुआत दौर में टाटा स्टील के शेयरों (Tata steel share) में जबरदस्त तेजी आई। कंपनी के शेयर लगभग 4% तक की बढ़त देखी गई है।