देश में 1 अक्टूबर से शुरू होगी 5जी सर्विस, सेकेंड्स में डाउनलोड होंगे वीडियो



नई दिल्ली(डेस्क) - देश में 5G सेवाएं 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाओं को लॉन्च करेंगे।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन दूरसंचार विभाग (DoT) और सेल्युलर ऑपरेशंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा किया जाता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाओं की शुरुआत करेंगे। इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा। इंडिया मोबाइल कांग्रेस को एशिया में सबसे बड़ा टेलीकॉम, मीडिया और टेक्नोलॉजी फोरम माना जाता है।

अभी तक देश में लोग 4जी का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब 5जी (5G services) आने के बाद लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने लगेगी। इससे न केवल लोगों का समय बचेगा वहीं नए दौर के कई एप्लीकेशन को भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। 5जी की मदद से ग्राहकों का अनुभव पहले से कही ज्यादा बेहतर रहेगा साथ ही अब ट्रांजेक्शन से लेकर फाइल को डाउनलोड या अपलोड करने में भी न के बराबर वक्त लगेगा।