- मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दिखाई हरी झंडी
नई दिल्ली (डेस्क) - अब धर्मशाला (कांगड़ा) के बाद शिमला के लिए भी दिल्ली से एयर सर्विस शुरू हो गई है। आखिरकार ढाई साल के बाद 26 सितंबर को शिमला और दिल्ली के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई। यात्री मात्र 2141 रुपये किराया खर्च कर हवाई सफर कर सकेंगे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर दिल्ली से शिमला हवाई सेवा का उद्घाटन किया, वहीं मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार सुबह मंडी जिले के बगस्याड से वर्चुअल माध्यम से जुब्बड़हट्टी स्थित शिमला हवाई अड्डे से एलायंस एयर के नए एटीआर-42-600 विमान को हरी झंडी दिखाकर नियमित उड़ानोें का शुभारंभ किया।
जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा से एलायंस एयर की सेवाएं शुरू हो गई हैं। अलायंस एयर के अनुसार विमान सुबह आठ बजे दिल्ली से चलेगा और करीब दस बजे शिमला पहुंचा। उसके बाद शिमला से दिल्ली के लिए सुबह ग्यारह बजे उड़ान भरी। राज्य पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक एवं पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप दिल्ली से शिमला पहुंचने वाले यात्रियों का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे।