मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा का नेता प्रतिपक्ष पद छोड़ा



नई दिल्ली (एजेंसी) - कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक उन्होंने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जदगीप धनखड़ को अपना इस्तीफा सौंपा है।

मल्लिकार्जुन खडगे का ये इस्तीफा कांग्रेस की उस नीति के तहत है, जिसमें एक व्यक्ति-एक पद का जिक्र किया गया है। बता दें कि मल्लिकार्जुन खडगे ने 30 सितंबर को कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में अपना नामांकन दाखिल कराया है। उनका शशि थरूर और झारखंड कांग्रेस के नेता के एन त्रिपाठी से मुकाबला है। सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि वरिष्ठ नेता पी चिदबंरम और दिग्विजय सिंह राजसभा में नेता प्रतिपक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने करीब डेढ़ साल पहले फरवरी 2021 में राज्यसभा में नेता विपक्ष का पद संभाला था। पार्टी अध्यक्ष चुने जाने के बाद खड़गे को राज्यसभा में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा देना ही होता। अब खड़गे की जगह नया नेता विपक्ष बनना तय है।