थाईलैंड में चाइल्ड केयर सेंटर में ताबड़तोड़ फायरिंग



नई दिल्ली (ग्लोबल डेस्क) - गुरुवार को उत्तरी थाईलैंड गोलियों की आवाज से दहल उठा। एक पूर्व पुलिस कर्मचारी ने चिल्ड्रन्स डे केयर सेंटर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की इस घटना में 30 से अधिक लोगों की मौत की सूचना अब तक सामने आई है। हमले की वजह का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस के मुताबिक़, बंदूकधारी को पिछले साल ही पुलिस बल से निलंबित किया गया था। स्थानीय पुलिस कर्नल जक्कापात विजित्राइथाया ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि बंदूकधारी का नाम पान्या कामराब है जिसे पिछले साल ड्रग इस्तेमाल की वजह से निलंबित कर दिया गया था।

हत्या करने के बाद बंदूकधारी पूर्व पुलिस अधिकारी मौके से गायब हो गया। पुलिस ने कहा कि हमलावर ने बच्चों और वयस्कों पर गोलियां बरसाईं और कुछ पर चाकू से भी हमला किया। आरोपी पूर्व पुलिसकर्मी अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर वहां आया था। उसकी गोलीबारी में पत्नी और बच्चा भी मारा गया है। घटनाक्रम नोंगबुआ लाम्फू शहर का है।