महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक हादसा, बस में आग लगने से 12 यात्रिओं की दर्दनाक मृत्यु



नासिक(एजेंसी) - महाराष्ट्र के नासिक से भीषण सड़क हादसा हुआ है। प्राइवेट बस वतमाल से मुंबई की तरफ जा रही थी।  हादसा सुबह पांच से साढ़े पांच बजे के बीच हुआ।  इस सड़क दुर्घटना में 12 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। सूचना पाते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया है।

वहीं घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दुख जताया है। उन्होंने मुतकों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना जताई है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जताया है।

पीएम मोदी ने भी जताया शोक : इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने इसी के साथ प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। वहीं, घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।