सैफई - दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को सैफई के मेला ग्राउंड में किया गया है। मुखाग्नि देने से पहले अखिलेश यादव ने सिर पर सपा की लाल टोपी लगाई थी । अंतिम संस्कार के दौरान वहां मौजूद लोगों द्वारा 'नेताजी-अमर रहें’ और 'मुलायम सिंह यादव-अमर रहें, अमर रहें'' के नारे लगाए गए।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि देने के लिए सैफई में जनसैलाब उमड़ पड़ा था । करीब एक लाख से ज्यादा लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे । सभी अपने नेता के अंतिम दर्शन करने के लिए उतावले दिखाई दे रहे थे। अपने मुखिया को आखिरी विदाई करते वक्त पूरे परिवार की आंखें नम थी।
'धरतीपुत्र' का अंतिम दर्शन करने तमाम दिग्गज नेता भी पहुंचे थे । उन्हें आखिरी बार विदाई देने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अंत्येष्टि स्थल पहुंचे थे। इनके अलावा मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजिल देने शरद पवार, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत तमाम और लोग भी पहुंचे थे।
अंतिम संस्कार के वक्त उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, योग गुरु रामदेव, राकांपा प्रमुख शरद पवार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी, मेनका गांधी, वरुण गांधी, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी भी मौजूद रहे।