नई दिल्ली - चुनाव आयोग ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को 'दो तलवारें और ढाल' चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है। आयोग ने कल ही उनकी पार्टी को 'बालासाहेबंची शिवसेना' का नाम दिया था।
इससे पहले नाम और सिंबल की इस लड़ाई में चुनाव आयोग ने हाल में होने वाले उपचुनाव की बाबत उद्धव ठाकरे गुट को नया नाम और पार्टी सिंबल दे दिया था। उद्धव गुट को मशाल चुनाव चिह्न के लिए मंजूरी मिली थी। इस गुट का नाम अब शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे होगा।
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने शनिवार को शिवसेना के दोनों खेमों- उद्धव ठाकरे के नेतृव वाले धड़े और शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े- को तीन नवंबर को अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करने से प्रतिबंधित कर दिया था और दोनों धड़ों से अपने गुट के लिए नए नाम और नए चुनाव चिह्न की लिस्ट देने को कहा था।