हिमाचल प्रदेश में चुनावी तारीख का एलान, 12 नवंबर को मतदान, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे



नई दिल्ली - भारत निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। वहाँ 12 नवंबर को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।

चुनाव आयोग में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हिमाचल प्रदेश में एक चरण में चुनाव होंगे। हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर एक चरण में 12 नवंबर को चुनाव होंगे जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। चुनाव आयोग की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ पोलिंग बूथ महिला द्वारा संचालित होंगी। इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 80 साल के ऊपर के वोटर घर बैठे ही वोट दे सकेंगे। नामांकन तक नए वोटर जुड़ सकेंगे। बता दें कि मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता (BJP) पार्टी की सरकार है और इस साल मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) की सरकार का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है |