- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने योजना तैयार करने को कहा
लखनऊ - जिला एवं प्रखंड स्तरीय मनरेगा अधिकारियों के चार दिवसीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गांवों को स्मार्ट गांव के रूप में विकसित करने की योजना बनाने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सरकारी योजनाओं, 100 दिनों के रोजगार, कौशल प्रशिक्षण और भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (बीओसीडब्ल्यू बोर्ड) का लाभ हर पात्र घर तक पहुंचाने के प्रयास किए जाने चाहिए।
उप मुख्यमंत्री, जिनके पास ग्राम्य विकास मंत्री का प्रभार भी है ने लखनऊ में सोमवार को पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में चार दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सभी संभागों में मनरेगा सम्मेलन आयोजित किया जाना चाहिए। उन्होंने ग्राम प्रधानों की गांवों के विकास में उनकी भूमिका और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने घोषणा की कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रधानों को पुरस्कृत किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने मनरेगा योजना की भी प्रशंसा की, जिसने कोरोना महामारी के दौरान लौटने वाले प्रवासियों और स्थानीय आबादी की पीड़ा और दर्द को कम करने में उत्कृष्ट भूमिका निभाई थी।
कार्यक्रम के प्रभावी कार्यान्वयन में मदद करने के लिए कार्यान्वयन, निगरानी, मूल्यांकन को कारगर बनाने के लिए लगभग 1800 प्रतिभागियों को एमआईएस पोर्टल, विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म और ऐप पर चार दिनों में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री ने किया। इस अवसर पर ग्राम्य विकास राज्य मंत्री, प्रमुख सचिव-ग्राम्य विकास, आयुक्त-ग्राम्य विकास एवं अपर आयुक्त-मनरेगा, उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे।