IRCTC ने लॉन्च की 'ट्रैवल नाउ पे लेटर' की सुविधा



नई दिल्ली - भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत करने के साथ ही नई सुविधा शुरू की है। इसके जरिए आप बिना पैसे खर्च किए रेलवे टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इस सुविधा का का नाम है 'ट्रैवल नाउ पे लेटर' है।

इसके जरिए ग्राहक खाते में बिना पैसे के भी रेलवे टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। यह सुविधा आपको आईआरसीटीसी के रेल कनेक्ट ऐप पर भी मिलती है। ‘Travel Now Pay Later’ की फैसिलिटी देने के लिए आईआरसीटीसी ने CASHe के साथ करार किया है।

इस मामले पर जानकारी देते हुए CASHe के चेयरमैन वी. रमन कुमार ने कहा कि IRCTC के जरिए 'Travel Now Pay Later' फैसिलिटी को पूरे देश में शुरू किया गया है। बता दें कि CASHe ने TNPL सर्विस के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को तक अपनी फाइनेंशियल सर्विस पहुंचाने की प्लानिंग कर रहा है।