HCL के शिव नाडर भारतीयों में निकले सबसे आगे, अंबानी - अडानी को छोड़ा पीछे



मुंबई(डेस्क) - एचसीएल (HCL) के फाउंडर शिव नादर देश के सबसे बड़े दानवीर बन गए हैं। लंबे समय से विप्रो के अजीम प्रेमजी सबसे ज्यादा दान देने वाले अरबपतियों में शुमार थे। लेकिन एडलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रॉपी लिस्ट 2022 के मुताबिक शिव नादर अजीम प्रेमजी को पीछे छोड़ पहले स्थान पर जा पहुंचे हैं।

इस लिस्ट के मुताबिक आईटी कंपनी एचसीएल के फाउंडर शिव नादर ने 1,161 करोड़ रुपये रुपये वार्षिक दान दिए हैं। इस हिसाब से कह सकते हैं कि शिव नादर ने हर दिन 3 करोड़ रुपये दान के लिए खर्च किए हैं।  इसी के साथ शिव नादर ने आईटी कंपनी विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी को पछाड़ दिया है। अब तक अजीम प्रेमजी को सबसे बड़ा दानवीर माना जाता था। हालांकि, इस साल अजीम प्रेमजी ने 484 करोड़ रुपये  दान दिया है और वह सूची में दूसरे स्थान पर हैं।  

वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मकेश अंबानी ने 411 करोड़ रुपये दान में दिए और दाम वाले अमीरों की सूची में वे तीसरे नंबर पर रहे। एशिया और भारत के सबसे अमीर गौतम अडानी दान देने के मामले में सातवें स्थान पर हैं। गौतम अडानी ने इस अवधि के दौरान 190 करोड़ रुपये दान में दिए हैं।