नई दिल्ली (डेस्क) - भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से पीटकर टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया। पाकिस्तान के दिए 160 रन के लक्ष्य को भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। विराट कोहली 82 रन पर नाबद रहे।
इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे। 31 रन पर 4 विकेट खो चुकी इंडिया को उन्होंने संभाला। हार्दिक के साथ 113 की पार्टनरशिप की। आखिरी ओवर में जब 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने ही नो बॉल पर सिक्स जड़ टीम को जीत की ओर मोड़ा। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया है।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय अटैक के सामने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए। शान मसूद और इफ्तिकार अहमद दोनों ने अर्धशतक जड़ा। भारत ने हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया था।
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने कोहली के जुझारू अर्द्धशतकीय पारी के बदौलत इसे आसानी से प्राप्त कर लिया।