हैलोवीन उत्सव के दौरान सियोल में भगदड़ मचने से 59 लोगों की मौत



लखनऊ(एजेंसी) - साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार देर रात हैलोवीन उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से 59 लोगों की मौत हो गई वहीं 150 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से कई को कार्डियक अरेस्ट हुआ है। बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इटावोन की सड़कों पर दर्जनों लोगों को सीपीआर दिया जा रहा है जबकि कई अन्य को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। सियोल में उत्सव स्थल के पास एक संकरी गली में काफी ज्यादा भीड़ बढ़ गई थी, जिससे लोग एक दूसरे को कुचलने लगे और फिर भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने से सैकड़ों लोग घायल हो गए। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने एक बयान जारी कर अधिकारियों से घायलों के लिए त्वरित उपचार सुनिश्चित करने और उत्सव स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा है। ये घटना स्थानीय समयानुसार रात करीब 10.20 बजे की बताई जा रही है।