मुंबई (डेस्क) - शिवसेना सांसद संजय राउत को आखिरकार अदालत ने जमानत दे दी है। कुछ दिन पहले ही दोनों पक्षों की तरफ से दलीलों का दौर खत्म हुआ था। आज अदालत ने फैसला सुनाते हुए उनकी जमानत याचिका को मंजूरी दे दी है।
ED ने उपनगरीय गोरेगांव इलाके में पात्रा चॉल के पुनर्विकास में वित्तीय अनियमितताओं में कथित भूमिका के लिए इस साल जुलाई में राज्य सभा सदस्य संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया था। वह मध्य मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। उन्होंने पिछले महीने जमानत मांगी थी, जिसका ईडी ने विरोध किया था।
संजय राउत के साथ-साथ प्रवीण राउत को भी अदालत ने जमानत दी है। महाविकास अघाड़ी गठबंधन के लिये बीएमसी चुनाव के पहले यह राहत भरी खबर मानी जा रही है। एनसीपी नेता रोहित पवार ने संजय राउत की रिहाई पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि सत्यमेव जयते।