लखनऊ (नेशनल डेस्क) - विस्तारा और एयर एंडिया का 2024 तक विलय हो जाएगा। टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच इस विलय को लेकर सहमति बन गई है। डील के तहत सिंगापुर एयरलाइंस एयर इंडिया में 2058 करोड़ का निवेश करेगी। सिंगापुर एयरलाइंस ने मंगलवार को इस संबंध में एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।
सिंगापुर एयरलाइन्स ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इससे SIA को इस समझौते से एयर इंडिया समूह में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी। एसआईए और टाटा का लक्ष्य मार्च 2024 तक विलय को पूरा करना है। सिंगापुर एयरलाइन्स ने अपने बयान में कहा है कि यह समझौता सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करके किया गया है। एयरलाइन ने कहा कि विस्तारा के एयर इंडिया में विलय के बाद वह एयर इंडिया में 25.1 फीसदी की मालिक बन जाएगी। टाटा ग्रुप की इस समय विस्तारा में 51 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी बची 49 फीसदी हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइन के पास है।