किसानों की आय बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता : तोमर



नई दिल्ली(एजेंसी) -  केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाना केन्द्र सरकार की प्राथमिकता है और सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देना व किसानों को उनके उपज का वाजिब दाम दिलाते हुए उनकी आय बढ़ाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इसलिए किसी भी कार्यक्रम/योजना के केंद्र में किसानों का हित सर्वोपरि होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार बागवानी को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने बागवानी क्लस्टर विकास कार्यक्रम (सीडीपी) तैयार किया है। जिसके समुचित क्रियान्वयन के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।