नई दिल्ली (ग्लोबल डेस्क) - अफगानिस्तान के एक धार्मिक स्कूल में बुधवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हमले में दो दर्जन से ज्यादा छात्र घायल भी हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान की राजधानी ऐबक में हुए विस्फोट में 24 से ज्यादा छात्र घायल हो गए हैं।
यह धमाका दोपहर की प्रार्थना के वक्त हुआ है। विस्फोट के बाद 16 लोगों की मौत होने की बात सामने आई है, साथ ही 24 लोगो घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमले के बाद किसी समूह या संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले के बाद किसी समूह या संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि इससे पहले भी अफगानिस्तान में दो तालीमी इदारों को निशाना बनाकर हमले किए गए हैं, जिसमें 50 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है।