लखनऊ - हर समय आपदा में तत्पर रहने वाली 11वीं एन.डी.आर.एफ. लखनऊ की टीम ने मनोज कुमार शर्मा , कमांडेंट एन.डी.आर.एफ. के निर्देशानुसार, शनिवार को सिटी मांटेसरी स्कूल गोमतीनगर लखनऊ (उ.प्र.), में विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया, जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को आपदा के समय राहत-बचाव के तरीकों का प्रर्दशन तथा प्रशिक्षण दिया गया I
टीम कमांडर इंस्पेक्टर राम सिंह ने छात्रों से कहा, ”आपदाओ का सामना जानकारी तथा तैयारी से किया जा सकता है। इसलिए परिस्थितियां कैसी भी हों लेकिन हार न माने” I प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एन.डी.आर.एफ. की विशिष्ट प्रशिक्षित टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार, ट्रामा मैनेजमेंट, हार्ट अटैक आने पर सी पी आर देना, सर्पदंश उपचार, आग लगने व भूकंप के दौरान किये जाने वाले बचाव उपायों के बारे में डेमोंट्रेशन देकर समझाया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य आभा अनंत ने कहा कि, “ इस प्रशिक्षण से विद्यालय के सभी अध्यापक और विद्यार्थी काफी लाभान्वित हुए है, तथा भविष्य में विभिन्न आपदाओ के दौरान, बचाव के उपयुक्त तरीकों का उपयोग करके, बहुमूल्य मानव जीवन को बचाने में, अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे तथा समाज व देश को लाभान्वित कर सकेगें I”
इस आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एन.डी.आर.एफ.टीम सहित विद्यालय के अध्यापक एवम् विद्यार्थी उपस्थित रहे I