20 दिसंबर के बाद महाकाल मंदिर में मोबाइल प्रतिबंधित



भोपाल(डेस्क) - श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। मंदिर में लगातार विवादास्पद वीडियो बनाकर वायरल होने की घटनाओं को देखते हुए 20 दिसंबर से मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित किया है। यह नियम सभी पर लागू रहेगा। वहीं मंदिर केे लड्डू के दाम भी 60 रुपये बढ़ा दिए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बार-बार रील बनाने के मामले सामने आने के बाद निर्णय लिया गया कि 20 दिसंबर से मंदिर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। अब सुरक्षाकर्मी ड्यूटी के दौरान एंड्राॅयड फोन के बजाए कीपेड वाला मोबाइल रख सकेंगे। श्रद्धालुओं सहित वीवीआईपी अधिकारी-पुजारी भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। प्रतिबंध के बाद भी अगर कोई मोबाइल ले जाता है तो जुर्माना लगाया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि यह निर्णय सभी पर लागू रहेगा। इसी तरह साल के अंतिम दिनों में और नए साल के पहले सप्ताह में अधिक भीड़ भगवान महाकाल के दर्शन के लिए देश भर से पहुंचती है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 दिसंबर से 5 जनवरी 2023 तक गर्भगृह में पूर्णत: प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान श्रद्धालु बाहर से ही दर्शन लाभ ले सकेंगे।