प्रधानमंत्री मोदी कल गोवा के मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन



नई दिल्ली (डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसकी आधारशिला नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही रखी थी। बता दें कि ये गोवा में दूसरा हवाई अड्डा होगा,पहला डाबोलिम में स्थित है।

डाबोलिम हवाई अड्डा 15 घरेलू और 6 अंतरराष्ट्रीय स्थानों के साथ सीधा संपर्क प्रदान करता है। मोपा हवाईअड्डे के जरिए इनकी संख्या बढ़कर 35 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय स्थानों तक हो जाएगी। पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद यहां से 5 जनवरी 2023 को फ्लाइट्स शुरू होंगी। उत्तरी गोवा में पेरनेम के एक गांव मोपा में स्थित ये इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया गया है। ये एयरपोर्ट राजधानी पंजिम से लगभग 35 किमी और दक्षिण गोवा से लगभग 100 किमी की दूरी पर है। मोपा में नया गोवा हवाईअड्डा परिसर में पर्याप्त पार्किंग स्थान भी प्रदान करेगा, जो डाबोलिम हवाईअड्डे के पास नहीं है।

मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के आठ प्रमुख शहरों- दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, अहमदाबाद, जयपुर, हैदराबाद और चेन्नई से जुड़ेगा।