नई दिल्ली (एजेंसी) - आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम ने गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसका नाम भारत के पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है। ये एयरपोर्ट पंजिम से लगभग 35 किलोमीटर दूर है। गोवा में नया एयरपोर्ट यात्रियों के लिए नई सुविधाओं के साथ सरकार की महत्वकांक्षाओं को भी दर्शाता है। इसकी आधारशिला नवंबर 2016 में उनके द्वारा रखी गई थी। यह गोवा में दूसरा हवाई अड्डा होगा, पहला डाबोलिम में स्थित है।
शुरुआती चरण में मोपा एयरपोर्ट पर हर साल लगभग 4.4 मिलियन यात्रियों के आने की क्षमता है, बाद में इसे जरुरत के मुताबिक 33 एमपीपीए कर बढ़ाया जा सकता है। एयरपोर्ट को बनाने में 3-डी मोनोलिथिक प्रीकास्ट बिल्डिंग, स्टेबिलरोड, रोबोमैटिक होलो प्रीकास्ट वॉल, 5जी कम्पेटिबल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। मोपा एयरपोर्ट पर दुनिया के सबसे बड़े विमान को लैंड कराने में सक्षम रनवे बनाए गए हैं। विमानों को रात में पार्किंग की सुविधा के साथ 14 पार्किंग वे बनाए गए हैं।
इस दौरान उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे।