चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कल बुलाई बैठक



नई दिल्ली(डेस्क) - चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। इसी के मद्देनज़र 24 घंटे के भीतर उसने दो बड़े फैसले लिए हैं। दुनिया भर के कई देशों में नए कोविड संक्रमण में अचानक वृद्धि को देखते हुए उनके बुधवार सुबह 11 बजे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देश की स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं। साथ ही सरकार ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोविड के नए मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने को कहा है।

बता दें कि चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और अमेरिका में भी कोरोना के मामलों में अचानक तेजी आई है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा कि वे संक्रमित व्यक्तियों के नमूनों के जीनोम सीक्‍वेंसिंग में तेजी लाएं। साथ ही वायरस के नए वैरियंट्स नजर रखें।

इसी बीच मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बुधवार को अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य पर विचार करते हुए 11 बजे कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करेंगे।