गुलाम नबी आजाद ने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के तीन नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता



नई दिल्ली (एजेंसी) - कुछ महीनों पहले कांग्रेस से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद ने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी से तीन नेताओं को निकाल दिया है। आजाद ने जिन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है उनमें ताराचंद, डॉ. मनोहर लाल शर्मा और बलवान सिंह शामिल हैं। इनमें से ताराचंद जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे हैं और डॉ. मनोहर लाल शर्मा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के महासचिव आर एस चिब ने तत्काल प्रभाव से उनके निष्कासन का आदेश जारी किया है।

बता दें, गुलाम नबी आजाद ने पिछले दो दिनों में पार्टी में कई नियुक्तियां की हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी का विस्तार भी किया था. इसमें से ताराचंद को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया था। आजाद ने पार्टी का विस्तार करते हुए तीन पूर्व मंत्रियों ताराचंद, पीरजादा मोहम्मद सईद और जीएम सरूरी को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया था।