कोरोना की नेजल वैक्सीन के लिए प्राइवेट अस्पताल में देने होंगे 800 रुपए



  • सरकारी अस्पतालों को कंपनी से मिलेगी 325 रुपए में प्रति डोज

लखनऊ(नेशनल डेस्क) -  हाल ही में नाक से दी जाने वाली नेजल वैक्सीन iNNOVACC इन्नोवैक को लोगों को देने के लिए मंजूरी दी गई है। यह नेजल वैक्सीन कोविन ऐप के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार की ओर से इसके दाम निजी अस्पतालों में 800 रुपये और सरकारी अस्पतालों को कंपनी से मिलेगी 325 रुपए में प्रति डोज में प्राप्त होगी।

केंद्र सरकार ने दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को 23 दिसंबर को मंजूरी दी थी। कोवैक्सिन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ मिलकर बनाया है। नाक से ली जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जा सकेगा।