नई दिल्ली (नेशनल डेस्क) - आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के कंदुकुर में बुधवार को टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान मची भगदड़ में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना राज्य में एन चंद्रबाबू नायडू की रैली के दौरान हुई। घटना के वक्त नायडू की तेलुगू देशम पार्टी नेल्लोर में रोड शो कर रही थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कंदुकुरु में आयोजित जनसभा में भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। इसी बीच धक्का-मुक्की हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। भगदड़ मचने के तत्काल बाद चंद्रबाबू नायडू ने जनसभा को रद्द कर दिया।
चंद्रबाबू नायडू में भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी नेताओं से घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को कहा है।