मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का छह माह तक बढ़ सकता है कार्यकाल, केन्‍द्र को भेजा गया पत्र



  • 31 दिसंबर 2022 को समाप्त हो रहा है कार्यकाल

लखनऊ(डेस्क) - मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का कार्यकाल छह माह और बढ़ेगा। राज्य सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ाने के लिए केंद्र को पत्र भेज दिया है। संभावना जतायी जा रही है कि उनका कार्यकाल बढ़ाये जाने का आदेश शुक्रवार को जारी हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार पत्र में आगामी फरवरी 2023 में होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों को ध्यान रखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ाना बेहद जरूरी बताया गया है।

उत्तर प्रदेश काडर के 1984 बैच के आइएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव पद से पिछले वर्ष रिटायर हुए थे। केंद्र सरकार ने सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें पिछले वर्ष 30 दिसंबर को प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया था। मुख्य सचिव के रूप में उनका कार्यकाल एक वर्ष था। यह अवधि समाप्त होने से पहले ही राज्य सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ाये जाने के लिए केंद्र को अनुरोध पत्र भेज दिया है। आपको बता दें कि दुर्गाशंकर मिश्र से पहले यूपी के पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे का भी कार्यकाल बढ़ाया गया था।

दुर्गाशंकर मिश्र की गिनती उत्तर प्रदेश के दिग्गज और वरिष्ठ आईएएस अफसरों में होती है।