नई दिल्ली / पटना(डेस्क) - पटना के मनेर में गंगा नदी में नाव पलट गई। नाव पर 14 लोग सवार थे, जिनमें से 7 ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि 7 लापता है। हादसे का वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ लोग तैरकर अपनी जान बचाते नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ लोग डूबते हुए नज़र आ रहे हैं । मौके पर पहुंची पुलिस और NDRF की टीम ने गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
शुक्रवार दोपहर को मानेर में गंगा नदी में एक नाव दूसरी तरफ मौजूद खेतों से चारा लेकर आ रही थी। इस नाव पर कुल 14 लोग सवार थे। नदी में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई और सभी लोग नाव से नदी में गिर गए। इनमें से 7 लोग तैरकर नदी से बाहर आ गए, बाकी लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता मजदूरों में बह्मचारी गांव निवासी रविंदर राय, बबन राय, केशो राय, गणेश राय, बीरेंद्र राय, जुगेशवर राय और झुनझुन साव शामिल हैं।