16 फरवरी से होंगी यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं



लखनऊ - यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि आ गयी है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी। हाईस्कूल की तीन मार्च और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चार मार्च तक चलेंगी। पहले दिन हाईस्कूल की प्रारम्भिक हिंदी व हिंदी तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा है।

परीक्षाएं दो पालियों में रोजाना सुबह 8 से 11.15 बजे और दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे के बीच होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार भी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने की तैयारियां की गई हैं। बोर्ड परीक्षा में इस बार 58 लाख 67 हजार 398 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें हाईस्कूल के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 31 लाख 16 हजार 485 और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की संख्या 27 लाख 50 हजार 913 है। वहीं परीक्षा के लिए 8,752 केंद्र बनाए गए हैं। पिछली बार की तुलना में इस बार 379 केंद्र अधिक बनाए गए हैं। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा कुल 14 कार्य दिवसों में पूरी की जाएगी। होली से पहले परीक्षाएं खत्म होने से यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी।