तबादला एक्सप्रेस : UP में 22 IPS अफसरों के हुए तबादले



लखनऊ(डेस्क) - उत्तर प्रदेश में 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इनमें मुजफरनगर, इटावा के एसएसपी और लखीमपुर खीरी, कांसगंज, हापुड़, सन्त कबीर नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, कानपुर देहात, जालौन के एसपी बदले गए हैं । कई जिलों के कप्तान को पुलिस मुख्यालय में संबद्ध किया गया है। वहीं रवि कुमार को DCP गाजियाबाद बनाया गया है। महिला आईपीएस अफसर प्राची सिंह को लखनऊ कमिश्नरेट से हटाकर श्रावस्ती का एसपी बनाया गया है। वहीं आईपीएस बीबीजीटीएस मूर्ति को कासगंज से वापस कानपुर की कमान दी गई है।

मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन के तौर पर नियुक्ति हुई है। गणेश प्रसाद साहा लखीमपुर खीरी एसपी होंगे। सौरभ दीक्षित को कासगंज का प्रभार सौंपा गया है. दीपक पुष्कर डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट की जिम्मेदारी संभालेंगे। अभिषेक वर्मा एसपी हापुड़ और संजय कुमार एसएसपी इटावा बनाए गए हैं। सत्यजीत कुमार गुप्ता को संतकबीरनगर का एसपी बनाया गया है। केशव कुमार बलरामपुर एसपी होंगे। मैनपुरी एसपी विनोद कुमार होंगे।  इरज राजा को जालौन एसपी बनाया गया है।  सोनम कुमार डीसीपी आगरा कमिश्नरेट होंगे। राजेश कुमार सक्सेना को कमांडेंट 25 वीं बटालियन पीएसी बरेली भेज दिया गया है। हेमंत कुटियाल को विशेष सुरक्षा रेंज बटालियन भेजा गया है।

अरविंद कुमार मौर्य एसपी ट्रैफिक निदेशालय में तैनात रहेंगे। अनिरुद्ध कुमार मेरठ के एसपी ग्रामीण होंगे। विनीत जयसवाल वेटिंग में भेजे दिए गए हैं। कमलेश कुमार दीक्षित वेटिंग में भेजे गए हैं। जय प्रकाश सिंह वेटिंग में भेजे गए हैं।  सुनीति वेटिंग में भेजी गई हैं।  रवि कुमार डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट नियुक्त किए गए हैं।