नई दिल्ली (डेस्क) - नेटफ्लिक्स के सह-संस्थापक रीड हेस्टिंग्स ने संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद छोड़ दिया है। अब वे कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे।
दुनियाभर में चर्चित ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के सह-संस्थापक रीड हेस्टिंग्स के पास संस्था के सीईओ की जिम्मेदारी भी थी। सीईओ पद से इस्तीफा देते हुए हेस्टिंग्स ने कहा कि फैसला लेने का यह सही वक्त था। सीईओ का दायित्व अब उनके लंबे समय के साथी व सीईओ के सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे टेड सारंडोस और कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी ग्रेग पीटर्स को सौंपा गया है। रीड हेस्टिंग्स अब कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे।