बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, टूट गए शीशे



नई दिल्ली / पटना (डेस्क) - वन्दे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव हुए हैं। बिहार के कटिहार में ट्रेन पर पत्थर फेकें गए। वंदे भारत एक्सप्रेस जब कटिहार डिवीजन के दालखोला स्टेशन से गुजर रही थी तो अचानक आवाज आई। C-6 में दाहिनी ओर की खिड़की का कांच टूट गया है। मौके पर आरपीएफ पहुंची लेकिन किसी को पकड़ नहीं पाई।

आरपीएफ ने मामले की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया कि पथराव करने वाले आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि बिहार से हाल ही में वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को डिजीटल तरीके से हरी झंडी दिखाई थी।

न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की एस्कॉर्ट पार्टी ने बताया कि कोच 6 में बर्थ नंबर 70 पर यात्री ने डालखोला-तेलता रेलवे स्टेशन को पार करते समय पथराव की सूचना दी। पथराव के कारण कोच सी-6 के दाहिनी ओर की एक खिड़की का शीशा टूट गया है।  ये घटना कटिहार के बलरामपुर थाना के इलाके में हुई है। इसके लिए आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने कटिहार के पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी है।