नई दिल्ली(डेस्क) - संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी रविवार को भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आएंगे। इस दौरान वह अधिकारियों के साथ सामान्य बैठकों के अलावा विज्ञान और विधानसभा के काम को लेकर भी अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।
यात्रा के दौरान यूएनजीए अध्यक्ष नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान दिसंबर में अपनी पिछली बैठक के दौरान कोरोसी उठाए गए विषयों पर चर्चा करेंगे। कोरोसी भारत के जी-20 सचिवालय का दौरा करेंगे। इस यात्रा में सरकारी अधिकारियों, प्रमुख राष्ट्रीय वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों के साथ बातचीत शामिल होगी और स्थायी जल उपयोग से संबंधित क्षेत्र के दौरे शामिल होंगे।
बता दें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष साबा कोरोसी से पिछले साल मुलाकात की और भारत की सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता के साथ जी20 अध्यक्षता के दौरान देश के लक्ष्यों पर चर्चा की थी।