- महिला स्वावलंबन व सशक्तिकरण के सरकारी प्रयासों में एक कड़ी और जुड़ी
- मरीजों सहित तीमारदारो को भी मिलेगा इन दीदी कैफे से ताजा भोजन और नाश्ता
- स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं आत्मनिर्भर होने के साथ साथ, आमदनी बढ़ने से अपने घर -परिवार का कर सकेंगी, आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक विकास
लखनऊ - उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल व उनके निर्देश पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों, संकुल स्तरीय संगठनों व ग्राम स्तरीय संगठनों से जुड़ी महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर निर्भर बनाने लिये प्रभावी व ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा प्रेरणा कैंटीन खोली जा रही हैं ।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इससे स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं आत्मनिर्भर होने के साथ साथ, आमदनी बढ़ने से अपने घर -परिवार का आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक विकास और अधिक बेहतर ढंग से कर सकेंगी। मरीजों सहित तीमारदारो को भी इन दीदी कैफे से ताजा भोजन और नाश्ता मिलेगा । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मन्शा जाहिर की है कि इन प्रेरणा कैंटीनों में मोटे अनाज के व्यंजन भी बनाए जाएँ तो और अधिक बेहतर होगा।
वहीं ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने कहा है कि समूहों की महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के विभाग द्वारा हर सम्भव कदम उठाए जा रहे हैं और समूहों की महिलाओं को विभिन्न गतिविधियों से जोड़ कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जा रहा है। इस दौरान राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक सी० इन्दुमती ने समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 873 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निष्क्रिय प्रेरणा कँटीन को क्रियाशील कराते हुए एवं जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रेरणा कैंटीन का संचालन नहीं हो रहा है, उन केन्द्रों पर समूह एवं समूह सदस्यों को प्रेरित कराते हुये प्रेरणा कैंटीन क्रियाशील कराकर मिशन को अवगत कराना सुनिश्चित करें। मिशन निदेशक सी० इन्दुमती द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि प्रेरणा कँटीन संचालन हेतु सामुदायिक निवेश निधि ग्राम संगठन आजीविका निधि अथवा सी सी एल का उपयोग करवाते हुए कैंटीन हेतु ऐसे स्थान का चुनाव किया जाए जहां पर आवागमन ज्यादा हो ,जिससे स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा आम जनमानस द्वारा भी कैंटीन का उपयोग किया जा सके तथा समूहों को भी नियमित व निश्चित लाभ प्राप्त हो,और जारी दिशा निर्देशो का यह असर देखने को मिल रहा है कि 167सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रेरणा कैंटीन समूहों की महिलाओं द्वारा संचालित हो रही हैं ।
मिशन निदेशक ने बताया कि पूर्व में सरकारी कार्यालयों एवं विकास खण्डों के परिसर में प्रेरणा कैंटीन हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्थान आवंटित करने में प्राथमिकता देने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में जनपदों के विभिन्न स्थानों पर लगभग 705प्रेरणा कैंटीन का संचालन समूह सदस्यों द्वारा किया जा रहा है,किन्तु कुछ स्थानों पर कैंटीन बन्द होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारियों से आपसे अपेक्षा की गयी है कि उक्त कँटीन के बन्द होने के कारणों की परीक्षण कर बन्द होने के कारणों से मिशन को अवगत करायें एवं समूह सदस्यों को प्रोत्साहित कर उन कैंटीन को पुनः खोलने हेतु उचित कार्यवाही करें।