NDRF एवं उत्तर प्रदेश राज्य की आपदा प्रबंधन टीमों के साथ किया गया मॉक अभ्यास



लखनऊ - हर समय आपदा में तत्पर रहने वाली 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ (NDRF) की लखनऊ टीम द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित सेंट्रम होटल में ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राहत एवं बचाव कार्य करने वाली सभी एजेंसियो के साथ विभिन्न आपदाओं पर आधारित एक मेगा मॉक अभ्यास किया गया ।

इसी क्रम में एनडीआरएफ के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में एनडीआरएफ लखनऊ टीम, ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ व सभी एजेंसियो के साथ मिलकर किये गए माक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य किसी भी प्राकृतिक/कृतिम, केमिकल, बायोलोजिकल, रेडिओलोजिकल एवं नाभिकीय आपदा के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना रहा तथा इस मेगा माक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी था ।

विभिन्न आपदा पर आधारित इस मेगा माँक अभ्यास के प्रथम चरण में एनडीआरएफ अधिकारियों व सभी एजेंसियों के अधिकारियों के मध्य टेबल टॉप अभ्यास के माध्यम से इस मेगा मॉक अभ्यास की सम्पूर्ण रूप रेखा तैयार की गयी थी।

इस मॉक अभ्यास में एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व  अनिल कुमार पाल, उप कमांडेंट द्वारा किया गया I उन्होंने बताया कि आपसी समन्वय से  सकारत्मक पहल व सशक्त रिस्पोंस सिस्टम को विकसित करने से इस तरह की प्राकृतिक/कृतिम/ केमिकल, बायोलोजिकल, रेडिओलोजिकल एवं नियुक्लिएर आपदाओ में होने वाली दुर्घटनाओ से आसानी  से निपटा जा सके और समय - समय पर इस तरह के  मेगा माँक अभ्यास  द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी।

इस मॉक अभ्यास के दौरान अमित कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी, एनडीआरएफ, अपर जिलाधिकारी लखनऊ हिमांशु कुमार गुप्ता, अनिल कुमार पाल उप-कमाडेन्ट एनडीआरएफ, एनडीआरएफके टीम कमांडर विनय कुमार, सब-इस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह यादव, पारस राम जाखर सहित कुल 35 रेस्कुअर एवं अन्य संस्थाओ के प्रतिनिधि  मौजूद रहे I