नई दिल्ली (एजेंसी) - जर्मन एयरलाइन लुफ्तहांसा के सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते कंपनी की कई फ्लाइट्स की उड़ानों को रोका गया है। बताया गया है कि लुफ्तहांसा की सेवाओं पर पूरी दुनिया में असर पड़ा है। फिलहाल यह जानने की कोशिश की जा रही है कि लुफ्तहंसा के सर्वर्स में यह परेशानी क्यों आई है।
पिछले महीने अमेरिका में भी इसी तरह की दिक्कत सामने आई थी और इसकी वजह से हजारों फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं। कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने कहा- सिर्फ लुफ्थांसा ग्रुप की फ्लाइट्स पर असर पड़ा है। हम इसे बहुत जल्द ठीक कर लेंगे। आईटी सिस्टम फेल होने के चलते एयरलाइन कंपनी के कई विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया गया। कई फ्लाइट्स को रद्द भी किया गया है। आलम यह है कि जर्मनी के एयरपोर्ट्स पर इस परेशानी के चलते भारी भीड़ जुट गई है। हजारों की संख्या में यात्री जहां-तहां फंस गए हैं।