लखनऊ में 24 घंटे से लगातार हो रही है बारिश, जगह-जगह जलभराव



लखनऊ 27  सितम्बर 2019 -(संवाद सूत्र )-राजधानी में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से शहर में जगह-जगह जल भराव हो गया है। कल सुबह करीब साढ़े 8 बजे से कभी धीमी कभी तेज और बीच-बीच में बहुत तेज बारिश हो रही है। रात भर लखनऊ में बारिश होती रही। 

इधर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लखनऊ सहित कन्नौज, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, अयोध्या एवं बस्ती जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल पूरी तरह से खोल दी है। आलमबाग के संजय गांधी आजादनगर सहित कई क्षेत्रों में, मवैया रेलवे पुल के नीचे, केकेसी के पास, सिटी स्टेशन के पास,  इंदिरा नगर सी-ब्लॉक एवं पुराने लखनऊ कई क्षेत्रों में सड़कों व गलियों में जल भराव के चलते आवागमन में नागरिकों को काफी दिक्कत हो रही है |