लखनऊ 30 सितम्बर 2019 - सैकड़ों लोगों की गाढ़ी कमाई हड़पने के आरोपी अंसल एपीआई के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल को गिरफ्तार करके दिल्ली से लाने के बाद विभूतिखंड थाने में उससे कई घंटे की पूछताछ के बाद देर रात मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से प्रणव अंसल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
अंसल ग्रुप के मालिक के पुत्र को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लुक आउट नोटिस जारी कर कराया गिरफ्तार, वह दिल्ली में लंदन जाने के लिए पहुंचा था एयरपोर्ट।ज्ञात हो की प्रणव अंसल ,ग्रुप के मालिक सुशील अंसल का बेटा है ।
पुलिस के अनुसार सुशील अंसल सहित अन्य निदेशकों के खिलाफ हजरतगंज, पीजीआई , विभूतिखंड और गोमतीनगर थाने में कई मुक़दमे दर्ज हैं | (सूत्र)