नई दिल्ली(डेस्क) - दिल्ली में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने अरविंद केजरीवाल कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली। दोनों ही नेताओं को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंत्री पद की शपथ दिलाई है।
गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार होने के बाद मनीष सिसोदिया ने उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ दूसरे मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था। उनके साथ सत्येंद्र जैन ने भी स्वास्थ्य मंत्री के पद से अपना इस्तीफा दे दिया था।
सौरभ भारद्वाज दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा से विधायक हैं। सौरभ भारद्वाज लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं। वहीं आतिशी साल 2020 के विधानसभा चुनाव में कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी से विधायक हैं। इससे पहले 2019 में आतिशी ने पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के गौतम गंभीर के खिलाफ लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिल पाई थी।