नई दिल्ली/पटना(डेस्क) - बिहार बोर्ड इंटर के 13 लाख से अधिक छात्रों का रिजल्ट को लेकर इंतजार समाप्त हो गया है। बिहार बोर्ड ने इंटर के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बता दें कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने नतीजे जारी किए हैं।
अब छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। विद्यार्थियों को वेबसाइट पर जाकर, अपने रोल नंबर एवं जन्म तिथि की मदद से उसे देखना होगा। बता दें कि इस बार तकरीबन 13 लाख 18 हजार छात्र बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे.