डेस्क - बिहार विधानसभा का घेराव करने पहुंचे राज्यभर के वार्ड सचिवों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और जेपी गोलंबर एक घंटे तक छावनी में तब्दील रहा | स्थायी मानदेय की मांग को लेकर राज्यभर के सैकड़ों वार्ड सचिव विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे, लेकिन अनुमति न रहने की वजह से पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास ही सबको रोक दिया | इस दौरान बैरिकेडिंग तोड़ने का वार्ड सचिवों ने प्रयास किया, तभी भारी संख्या में मौजूद पुलिसबल ने वाटर कैनन चलाने के साथ लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इसमें कुछ महिलाओं को भी चोट लगी है | वार्ड सचिव जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे थे और उनकी मंशा विधानसभा तक पहुंचने की थी, लेकिन पुलिस ने उसे विफल कर दिया |
उचित मानदेय और स्थाई करने की मांग को लेकर वार्ड सचिवों ने गुरुवार को गांधी मैदान में जमकर प्रदर्शन किया. वार्ड सचिवों का कहना है कि पिछले 4 साल से लोग काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है | वार्ड के अंतर्गत होने वाले तमाम कामों को करते हैं, लेकिन वेतन के लाले पड़े हुए हैं | एक लाख 14 हजार 697 की संख्या में राज्य भर में बहाल वार्ड सचिवों को लगातार 4 साल से काम करवाया गया | वार्ड में होने वाले तमाम कार्यो को करवाया गया | नल जल योजना, सात निश्चय के तहत होनेवाले सभी कामों को करते हैं |
गांधी मैदान में सैकड़ों की संख्या में जुटे वार्ड सचिवों ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | इस दौरान स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची. वार्ड सचिवों ने प्रदर्शन के दौरान कोरोना के नियमों का जमकर उल्लंघन किया | सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. बिना मास्क के लोग घंटों प्रदर्शन करते रहे | पुलिस समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन वे नहीं माने |