लखनऊ - प्रो. (डॉ.) राजेंद्र प्रसाद डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन और प्रोफेसर रेस्पिरेटरी मेडिसिन एराज़ लखनऊ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एरा यूनिवर्सिटी लखनऊ एमेरिटस प्रोफ़ेसर नेशनल एकेडमी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज इंडिया को पल्मोनरी मेडिसिन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ. आर. वी. राजम एकेडमिक ओरेशन अवार्ड ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज इंडिया प्राप्त हुआ है। यह अवार्ड उन्हें नेशनल एकेडमी के 63वें फाउंडेशन के दौरान प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइज़र गवर्मेंट ऑफ इंडिया प्रो. ए. के. सूद ने 21 अप्रैल को दिल्ली में प्रदान किया।
डॉ. आर. वी. राजम एकेडमिक ओरेशन अवार्ड उन मेडिकल एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य वैज्ञानिकों को प्रदान किया जाता है, जिनके प्रकाशित रिसर्च का देश के हेल्थ नीड्स में जरूरत है। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने स्थापना दिवस समारोह के दौरान व्याख्यान “करंट सिनेरियो इन मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज ऑफ ट्यूबरकुलोसिस इन इंडिया” पर दिया। प्रो. प्रसाद नेशनल टास्क फ़ोर्स फॉर इन्वाल्वमेंट ऑफ मेडिकल कॉलेजेज इन नेशनल ट्यूबरकुलोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम के वाईस चेयरमैन हैं। उन्होंने अभी तक लगभग 200 रिसर्चेस सुपरवाइज़ की हैं और 400 ओरिजिनल आर्टिकल्स रिवयूज़ और बुक चैप्टर पब्लिश किए हैं। उन्होंने चार पुस्तक टीबी पर और फाइबर ऑप्टिक ब्रोंकोस्कोपी पर एक एटलस सहित 11 पुस्तकें भी लिखीं हैं।