लखनऊ(डेस्क) - उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में कुल 14,684 पदों पर दो चरणों में सकुशल एवं शान्तिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न करा दिया गया है। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की समस्त प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही प्रदेश में लागू चुनाव आदर्श आचार संहिता भी समाप्त हो गयी है।
बता दें कि निर्वाचन को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण कराने के लिए कुल 02 लाख 23 हजार 309 पुलिस, होमगार्ड, 35 कम्पनी सीएपीएफ और 84 कम्पनी पीएसी एवं 02 प्लाटून पीएसी को लगाया गया था। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि मतगणना परिणाम के विवरण आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध है। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की समस्त प्रक्रिया समाप्त होने के फलस्वरूप आचार संहिता समाप्त की जाती है।